खिलाड़ियों को एन 95 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया

0
212

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों को एन 95 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष केएल गर्ग ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल ने कहा कि नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा पिछले लम्बे समय से मास्क का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है जिसमें अनेकों सामाजिक संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया है जिसमें रोटरी क्लब का विशेष योगदान रहा है। उन्होने कहा कि वैक्सीन अभी हर व्यक्ति तक पहुचने मे ंसमय लगेगा और हम सभी को मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना वर्तमान में भी करनी पड़ेगी।

प्रोजेक्ट चैयरमैन कनैल राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में कोरोना से बचने के लिये वैक्सीन आ गई है परन्तु इसका यह मतलब बिल्कुल भी नही है कि अब हमें मास्क लगाने के आवश्यकता नही है। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी हमें एतिहात बरतते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का प्रयोग करना होगा जिसकी जागरूकता के लिये रोटरी क्लब ने अभियान चलाया है जिसके तहत आज इसकी शुरूवात खिलाड़ी युवा व बच्चों से की गई है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वर्तमान में भी मास्क की पालना करने के लिये जागरूक किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डाॅ. केएल गर्ग ने कहा कि कुछ लोगों में भ्रांतियां है कि वैक्सीन लगते ही आप कोरोना प्रूफ हो जाएंगे तो आप सौ फीसदी गलत हैं। वैक्सीन एक्सपर्ट का कहना है कि हमारे शरीर में एंटीबॉडीज बनने की प्रक्रिया में न्यूनतम तीन सप्ताह लगते हैं यानी यदि आप आज वैक्सीन लेते हैं तब भी आप पर अगले तीन सप्ताह तक संक्रमण का खतरा मँडराता रहेगा, यह संकट इससे अधिक समय के लिए भी हो सकता है. लेकिन जिस तरह का इंतजार हो रहा उसे देखकर तो यही लगता है कि लोग मान बैठे हैं कि ये वैक्सीन नहीं बल्कि अमृत जल है जिसे ग्रहण करते ही सारे दुःख मिट जाएंगे. एक सुरक्षा कवच चढ़ जाएगा. जबकि सच इससे उलट है. यदि हम अपनी सुरक्षा स्वयं करना नहीं सीखेंगे तो हमारे लिए वैक्सीन का आना न आना एक बराबर है। कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी सतीराम प्रजापत ने रोटरी क्लब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे समाजसेवी कार्यो की सराहना की। इस मौके पर सचिव हेमन्त गोयल, कोषाध्यक्ष आशु गर्ग, बलजिंद्र सिंह, सुरिंदर सैनी व वुशु कोच शंकर सिंह नरुका ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।