पत्नी के शरीर से निकलती थी ये अजीबोगरीब चीच, पति ने मांग लिया तलाक, जानिए पूरा मामला

0
374

बिहार: आपने कई तलाक के मामले सुने होंगे लेकिन इस बार तलाक का ऐसा मामला आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी के गंदे रहने को मुद्दा बनाकर तलाक मांगा है। ये पूरा मामला पटना का है। जहां एक पति ने पत्नी के साथ मारपीट की घर से भगा दिया क्योंकि वह कई महीनों से नहाई नहीं। ये ही नहीं पति ने कोर्ट में अर्जी में कहा, उसकी पत्नी के शरीर से बदबू आती है, सिर में जूं है। इसलिए मुझे इसे तलाक चाहिए।

वहीं पति से प्रताड़ित महिला ने महिला आयोग में घरेलू हिंसा की शिकायत की है। इसके बाद महिला आयोग ने पति को नोटिस भेजा है। आयोग से नोटिस मिलने के बाद पति मंगलवार को महिला आयोग पहुंचा। पति ने बताया कि पत्नी के शरीर से बदबू आती है। वह कई महीनों से नहाई तक नहीं है। पति ने कहा, वह अपनी पत्नी को कई बार समझा चुका है।
नहाने के लिए शैम्पू देता हूं तो वह उससे चादर धो लेती है। यही नहीं घर के काम में हाथ भी नहीं बंटाती है।

खबर तो ये भी है कि लड़की अपने मायके में भी ऐसी ही रहती है। पति ने आरोप लगाएंगे है कि उसकी शादी झूठ बोलकर की गई है। दोनों की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही लड़की के गंदे रहने से पति परेशान था। इस कारण अक्सर मारपीट होती थी। महिला आयोग ने दोनों की बातें सुनीं और पत्नी को एक महीने का समय दिया है। साथ ही आयोग ने कहा है कि अगर इसके बाद भी उसमें सुधार नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 24 जनवरी शुरू, इस बार ये मशहूर हस्तियां होगी शरीक
दुनिया के मानचित्र में बदलते भारत की नई तस्वीर
नई Maruti Suzuki Wagon R भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रियंका गांधी छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई, जानिए उनके व्यक्तित्व से जुड़े बातें
बच्चों के शौक को पूरा करने लिए बनाया पिता ने ‘क्यूट’ ऑटो, अब हुआ Video वायरल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं