मेरा परिवार….मै जिम्मेदार” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा

534

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा “मेरा परिवार….मै जिम्मेदार” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को जिला कलेक्टर द्वारा शहर के समाजसेवी संगठन प्रतिनिधियों की एक बैठक जिला कलैक्ट्रेट सभागार मे रखी गई थी जिसमे जिला कलक्टर द्वारा कोरोना से बचाव के संदर्भ मे जागरूकता फैलाने के लिए “मेरा परिवार….मै जिम्मेदार” विषय पर एक पोस्टर का विमोचन किया गया था और संस्थान द्वारा उसी विषय पर कार्यशाला आयोजित कर आमजन को मास्क लगाए रखने की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना और बार बार अपने हाथो को सेनिटाईजर अथवा साबुन से धोने के बारे मे बताते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला मे निवर्तमान पार्षद मनीष पालीवाल ने कोविड 19 से बचाव के संदर्भ गाईडलाईन की पालना करने का संकल्प दिलवाया गया एवं 148 पौधो का वितरण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया गया।
आयोजन मे रामचन्द्र मूंदडा, मुकेश यादव, रोशन माली, पवन वर्मा, दीपक अजमेरा , गौतम शर्मा , पंडित नरेश जोशी एवं अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।