मुंबई में बोले PM मोदी अर्थव्यवस्था के लिए कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे

0
371

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुंबई तट पर स्थित अरब सागर के एक द्वीप पर छत्रपति शिवाजी स्मारक की आधारशिला रखने के साथ कई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने मुबंई में एनआईएसएम के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास के लिए सरकार कड़े कदम उठाएगी। यह सरकार छोटे राजनीतिक फायदे के लिए देश की अर्थव्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। विमुद्रीकरण भी ऐसा ही कदम है। कुछ तकलीफ हुई है, लेकिन आगे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आलोचकों ने भी सरकार की तारीफ की है।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-

मोदी कलानगर जंक्शन व कुर्ला-वाकोला इलेवेटेड रोड पर फ्लाइओवर की नींव भी रखेंगे। एमटीएचएल बहुत समय से लंबित परियोजना है। यह 22 किलोमीटर लंबी परियोजना दक्षिण मुंबई को जोड़ेगी। परियोजना 2019 तक पूरी की जानी है। मुंबई के बाद मोदी पुणे जाएंगे जहां वह पुणे मेट्रो ट्रेन परियोजना का कृषि महाविद्यालय ग्राउंड में शिलान्यास करेंगे।

मोदी मुंबई में राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान(एनआईएसएम) के पातालगंगा स्थित नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।यह संस्थान भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड(सेबी) की एक शैक्षिक पहल है। एनआईएसएम वर्तमान में मुंबई के वाशी स्थित परिसर से अपना कार्य करता है लेकिन मौजूदा आधारभूत ढांचा बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। नया परिसर 70 एकड़ क्षेत्र में फैला है। यहां 5000 छात्रों को शिक्षण देने की सुविधा है और इस संस्थान पर सेबी ने 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वर्तमान में परिसर में करीब 1000 आवासीय छात्र हैं जो विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े हैं।

इसलिए शिवाजी स्मारक है चर्चा में-

  • करीब 15 एकड़ के द्वीप पर प्रस्तावित स्मारक समंदर में किनारे से डेढ किलोमीटर अंदर होगा।
  • इस स्मारक मे शिवाजी महाराज का जो पुतला होगा उसकी ऊंचाई घोड़े समेत 192 मीटर है।
  • घोडे पर बैठे हुए छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले की उंचाई 114.4 मीटर है।
  • ये स्मारक करीब 13 हेक्टेयर के चट्टान पर होगा।
  • यहां एक समय में 10 हजार लोग एक साथ आ सकते है।
  • इस स्मारक पर एक एम्पीथिएटर, मंदिर, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी, ऑडियो गायडेड टूर, थ्री डी-फोर डी फिल्म, एक्वेेरियम जैसी सुविधाए होंगी।
  • परियोजना की कुल लागत 3600 करोड़ रूपये है जिसमें से पहले चरण की लागत 2500 करोड़ रूपये होगी।
  • अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ी मूर्ति होगी।

ये भी पढ़े:

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो