हनुमानगढ़। इंडियन कमेटी बीकानेर द्वारा बीकानेर में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के गांव जण्डावाली निवासी मुस्ताक पठान ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले को गौरांवित किया एवं विजेता रहने पर प्रथम पुरस्कार स्विफ्ट डिजायर कार जीती। शनिवार को मुस्ताक पठान के हनुमानगढ़ आगमन पर बीआर अंबेडकर सामाजिक संस्थान जण्डावाली के सदस्यों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ज्ञात रही कि मुस्ताक पठान ने 150 किलो भार वर्ग में विजेता रहकर उक्त पुरस्कार जीता है। सरपंच प्रतिनिधि संगारा सिंह बराड़ एवं ग्राम विकास अधिकारी बृजलाल चौहान ने कहां की गांव में खिलाड़ी वास करते हैं यह पंक्ति मुस्ताक ने अपनी काबिलियत के दम पर सिद्ध कर दी है।
उन्होंने कहा कि गांव में नियमित व्यायाम एवं अभ्यास से मुस्ताक ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। मुस्ताक गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। इस मौके पर सरपंच पति संगारा सिंह बराड़ ग्राम विकास अधिकारी बृजलाल जी चौहान पूर्व सरपंच खुसी राम, सोसाइटी प्रधान बलविंदर लिंबा, अंग्रेज सिंह जी प्रधान,अध्यक्ष भूराराम चौहान, आनद राम ,राकेश चौहान ,वकील रोलण ,विनोद मेघवाल, रॉकी मेघवाल ,प्रमोद,आकाश,मनोज ,विकास ,रवि,विष्णु,विकास,राहुल,रघु,सो
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।