मुस्लिम समाज ने पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

0
282
कुरान की आयतों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग 
हनुमानगढ़।सोशल मीडिया के माध्यम से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने  व शिया सुन्नी ओर हिन्दू समाज के बीच वैमनस्यता फैलाने के विरोध में बुधवार लखूवाली में कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के सदस्यो के साथ मुस्लिम समाज के लोगो ने प्रदर्शन करते हुए सैय्यद वसीम रिजवी का पुतला दहन किया ओर लखूवाली चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंप आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एश मोहम्मद ने बताया कि 14 मार्च मार्च को सैय्यद वसीम रिजवी पुत्र सैय्यद मोहम्मद जकी नामक व्यक्ति ने शिया सुन्नी विवाद को भड़काने के उद्देश्य से कहा कि कुरान मजीद में 26 आयतो को हटाने की वकालत करते हुए कहा कि उक्त आयते इंसान में घमंड पैदा करती है और इंसान को जुल्म व ज्यादती की तरफ ले जाती है,उक्त आयतों को पढ़कर मुल्ला नए बच्चो को अमझ कर आंतकवादी बनाते है।एश ।मोहम्मद ने कहा कि रिजवी के उक्त कृत्य  मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले व हिन्दू मुस्लिम समाज मे वैमनस्य पैदा करने वाले है।इसके साथ रिजवी द्वारा अपने बयान में कुरान को बार बार किताब ए उस्मानी कह मुस्लिम समान की आस्था और भावनाओ को ठेस पहुंचाकर इस्लाम व कुरान को सीधे तौर पर आंतकवाद से जोड़ने की कोशिश की गई है जो हिन्दू मुस्लिम धर्मो के आपसी भाईचारे को तोड़ने व देश की एकता अखण्डता को तोड़ने का प्रयास है।ज्ञापन में रिजवी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष एश मोहम्मद, अब्दुल मजीद, इसे खान, मोहम्मद तुफैल, हाजी बशीर, अब्दुल मजीद, हाजी चिराग, मेजर ताहिर, रजब अली, इजाज हाजी उमर, सदीक, हसमत अली, किस्मत अली आदि मोजुद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।