चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला, रॉड से पीटा, 8 घायल

दिव्यांग बच्चे से मोबाइल छीने जाने का परिवार के सदस्यों ने विरोध किया था। पुलिस के मुताबिक इसी के चलते भीड़ ने परिवार पर हमला कर दिया।

0
524

उत्तर प्रदेश: पिछले महीने जुनैद खान की चलती ट्रेन में हत्या करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और मामले ने तूल पकड़ लिया। फर्रूखाबाद में एक मुस्लिम परिवार पर बुधवार को एक चलती ट्रेन में भीड़ ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हमलवारों ने रॉड से पिटाई करने के साथ ही परिवार को लूटा और सांप्रदायिक गालियां दी।

पुलिस ने बताया कि परिवार के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें महिला, पुरुष के साथ दिव्यांग बच्चा भी था। इसमें कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दस लोगों का परिवार एक शादी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अपने शहर लौट रहा था। हालांकि हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। कुछ खबरों के मुताबिक दिव्यांग बच्चे से मोबाइल छीने जाने का परिवार के सदस्यों ने विरोध किया था। पुलिस के मुताबिक इसी के चलते भीड़ ने परिवार पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: जयललिता के रिट्रीट होम में हो रही हैं रहस्यमयी मौतें

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, कहासुनी के बाद हमले की आशंका के चलते परिवार ने अपने कंपार्टमेंट के दरवाजे बंद कर दिए थे, लेकिन दर्जनों की संख्या वाली भीड़ फिर भी बोगी में घुस गई। अस्पताल में भर्ती परिवार की एक महिला सदस्य ने कहा कि वे लोग हमें लगातार पीटते रहे, हमारे गहने लूट ले गए।

परिवार के एक व्यक्ति ने रोते हुए कहा कि उनके छोटे बच्चे को भीड़ ने थप्पड़ मारे और पिटाई की। परिवार का दावा है कि इमरजेंसी 100 हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रही थी और पुलिस समय पर नहीं आई। इस मामले पर जांच चल रही है लेकिन घटना की असली वजह पता नहीं लग पाई।
बता दें हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ‘नॉट इन माइ नेम’ शीर्षक से इस प्रदर्शन किया दिल्ली सहित देशभर में जारी है। इस कैंपेन में लगभग दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। फिल्म निर्माता सबा दीवान के नेतृत्व में इस कैंपेन का आगाज किया गया। कैंपेन का मेन मकसद जाति, धर्म और गाय के नाम पर की जा रही हत्याओं के खिलाफ विरोध करना है। इस कैंपेन को सोशल मीडिया द्वारा भी काफी स्पोर्ट किया जा रहा है।