संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा

0
126

हनुमानगढ़। श्री झूलेलाल मन्दिर नवनिर्माण सेवा समिति, हनुमानगढ़ द्वारा 11 जून से 18 जून तक आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आगाज रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा जंक्शन सैटर 12 स्थित पंचमुखी बालाजी मन्दिर में मुख्य यजमान सुभाष लोकवाणी, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, गोपाल दास, संजय कृपलानी, महादेव द्वारा सपरिवार विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। कलश यात्रा जंक्शन सैक्टर 12 से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल सैक्टर 04 राधे वाटिका में समपन्न हुई। कलश यात्रा में सबसे आगे डीजे पर भजनों की धुन पर नाचती महिलाएं, पीछे पीछे पर सिर पर कलश धारण कर महिलाएं कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। कलश यात्रा में विशेष रूप से भोलेनाथ की झांकी व राधाकृष्ण की झांकी आकर्षण का केन्द रही। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड स्थित राधेवाटिका में 11 जून से 18 जून तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा, जिसमें परम श्रद्धेय श्री गोपाल जी महाराज श्रीधाम वृंदावन वाले कथा का वाचन करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।