सामुदायिक भवन में संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन

0
204

हनुमानगढ़। जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक भवन में संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन 7 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन की शुरुआत मुख्य यजमान निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां व पार्षद मंजू रिणवां द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर तीसरे दिन की कथा की शुरुआत की। कथा वाचक शास्त्री श्री रामस्वरूप जी महाराज ने शिव चरित्र का सुन्दर वर्णन किया। शास्त्री जी ने मां पार्वती के जन्म, कामदेव के भस्म होने और भगवान शिव द्वारा विवाह के लिए सहमत होने की कथा सुनाई।उन्होंने कहा कि राजा दक्ष प्रजापति ने भगवान शंकर का अपमान करने के लिए महायज्ञ का आयोजन किया था। जिसमें उसने भगवान शिव को छोड़कर समस्त देवताओं को आमंत्रण भेजा था। भगवान शंकर के मना करने के बाद भी सती अपने पिता के यहां जाने की इच्छा जताई तो भगवान शंकर ने बिना बुलाए जाने पर कष्ट का भागी बनने की बात कही।

इसके बाद भी सती नहीं मानी और पिता के घर चली गईं। पिता द्वारा भगवान शंकर के अपमान पर सती ने हवन कुंड में कूदकर खुद को अग्नि में समर्पित कर दिया। इसके बाद भगवान शंकर के दूतों ने यज्ञ स्थल को तहस-नहस कर दिया। माता सती के अग्नि में प्रवाहित होने के बाद तीनों लोकों को भगवान शिव के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 7 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 3रू00 से 6रू00 तक सामुदायिक भवन में संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन कथा वाचक शास्त्री श्री रामस्वरूप जी महाराज के मुखारविंद से होंगे। 16 अगस्त को प्रातः 10रू15 बजे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारा लगाया जाएगा। आयोजकों ने समस्त भक्तजनों से उक्त संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन में पहुंचकर धर्म लाभ कमाने की अपील की। उक्त आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति महामंत्री भारतभूषण कौशिक, उपाध्यक्ष बनवारी कुकना,  कुमार नीरज, पवन अग्रवाल, रामगोपाल गोदारा, इंद्रमोहन कटारिया, मांगूसिंह शेखवात, सुरेंद्र बंसल, नरेश शर्मा, मलकीत मान, गुरचरण धूड़िया, मोहित बलाड़िया, शेर पाल सिंह जादौन संदीप बिंदल श्यामसुंदर जी सुरेंद्र चांडक एवं पंडित विकास शर्मा, मनोज शर्मा सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं