आशुतोष व शिवांगी का म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज ।

0
480

संवाददाता भीलवाड़ा। गंगापुर कस्बा निवासी 19 वर्षीय आशुतोष माटोलिया उर्फ आशु का स्वयं का लिखा और मांडल मूल की निवासी व गंगापुर की दोहिती शिवांगी तिवारी के साथ गाकर एक म्यूजिकल वीडियो फिल्माया था जो 4 नवम्बर को प्रातः शुभ मुहूर्त में रिलीज हुआ।
वीडियो के डायरेक्टर और एडिटर अश्विनी माली ने बताया कि गंगापुर के आशुतोष ने इस वीडियो में एक्ट्रेस शिवांगी तिवारी पुत्री राजेश तिवारी के साथ राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले झीलों की नगरी उदयपुर की खूबसूरत वादियों में अभिनय करते हुए इस म्यूजिकल वीडियो में अपना प्रदर्शन किया । जिसे मुरली डाँगी ने अपने कैमरे में कैद करते हुए इस गाने की वीडियोग्राफी की । माली ने बताया कि आशुतोष व शिवांगी के द्वारा “जान बना के थाने, दिल में बसा के थाने” राजस्थानी बोल पर फिल्माया यह वीडियो धरोहर म्यूजिक यू ट्यूब चैनल पर 4 नवम्बर बुधवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में दर्शकों के लिए रिलीज किया गया । इस एल्बम में संगीत सचिन किन्नरिया ने दिया जबकि म्यूजिक की रिकार्डिंग गोस्वामी म्यूजिक स्टूडियो भीलवाड़ा में की गई। इस म्यूजिक के प्रोड्यूसर शुभम सोनी हैं जिनके नेतृत्व में वीडियो एल्बम में साहित्यकार योगेश दाधीच योगसा, रोहित विश्नोई सुकुमार, शंकर लाल गुर्जर, शरद सिंह चौहान व प्रशांत बेहरा का भी विशेष सहयोग रहा ।
मांडल मूल के निवासी व वर्तमान में उदयपुर में रह रहे एक्ट्रेस शिवांगी तिवारी के पिता राजेश तिवारी ने बताया कि शिवांगी शुरू से ही फ़िल्म इंडस्ट्रीज में जाने की इक्छुक रही हैं कुछ इसी को लेकर शिवांगी अपने सपनो को साकार करने में जुटी हुई हैं । तिवारी ने बताया कि पुत्री शिवांगी ने फ़िल्म जगत में अपना सबसे पहला पायदान मृत्युंजय गाने से रखा जो राजसमंद में फिल्माया था ।
इसके बाद शिवांगी ने “रिवेल्स यू टू योवर शेल्फ”, “शांत” व “लाइफ इज रियलिटी” नाम की तीन टेली फ़िल्म में भी काम किया । वर्तमान में शिवांगी “आखिर क्यों” टेली फ़िल्म पर आन्या नाम से अपनी भूमिका निभाते हुए शूटिंग कर रही हैं जो आगामी दिसम्बर माह में रिलीज होनी हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।