हनुमानगढ़। हंसवाहिनी संगीत कला मंदिर में संगीत गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रुकमणी रियार व विशिष्ट अतिथि जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी व बलविंदर गोयल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मीनाक्षी शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में नव्या, वागीशा, तनुष द्वारा गायत्री मंत्र व देवांशी, जानवी, स्पर्श द्वारा अच्युतम केशवम। समूह गान उठे सबके कदम में मानया, रेयांश, अराध्या, सात्विक, वान्या, पलाक्षी, मुदित, रोहिणी, नक्ष, नीति ने गायन में, चैतन्य ने हारमोनियम पर व मानसी ने तबले पर संगत की। एकल गायन में किरण नेहरा ने मेरा कर्मा तू, आरवी सैनी ने आ चल के तुझे, गुरबाणी शब्द अंजू ने प्रस्तुत किया। तुम क्यूं चले आते हो गीत लक्ष्य, महिका, निखिल द्वारा प्रस्तुत किया। समूहगान में तू कितनी अच्छी है जय, अभिक,अयान,समर्थ, नवकार व तबले पर लक्ष्य फूलिया रहे। रोते हुए आते हैं सब याशिका,श्रीमती वंदना व इक दिन बिक जाएगा निखिल,विशाल, यूं ही कट जाएगा सफर वंदना, प्रांज्य ने प्रस्तुत किया।
हरी हरी वसुंधरा जीवितेश, चोक पुरावो,माटी रंगाओ हितैषी व श्याम तेरी बंसी श्री आर.के. शर्मा, समूहगान सारे के सारे गम को लेकर काव्या,गीतांशी,गुंजन,धान्या, जतिन, जोयल व तबले पर नवकार ने संगत की व पोषण शर्मा ने भजन प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर रूकमणी रियार ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीतों की सराहना करते हुए कहा कि हंसवाहिनी कला मंदिर बच्चों को उचित मंच देने व उनकी प्रतिभा निखारने का काम कर रहा है जो बेहद सराहनीय है। उन्होंने बच्चों को और अधिक मेहनत कर अपने माता पिता, शहर व गुरुजनों का नाम रोशन करने को कहा। मंच संचालन विनोद यादव व मानसी ने किया। कार्यक्रम के अंत में कला मंदिर संचालक गुलशन अरोड़ा ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।