हनुमानगढ़। अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय मुंबई द्वारा संगीत की प्रायोगिक परीक्षा हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित हंसवाहिनी संगीत कला मंदिर में संपन्न हुई। संचालक गुलशन अरोड़ा ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा श्री गंगानगर की संगीत शिक्षिका श्रीमती अलका कुलश्रेष्ठ ने ली उक्त परीक्षा में हनुमानगढ़ के साथ-साथ रावतसर, नोहर, संगरिया, पीलीबंगा, सूरतगढ़ एवं श्री गंगानगर के 69 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर गायन, तबला, हारमोनियम विषय की परीक्षाएं दी। संगीत शिक्षिका अलका कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हनुमानगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इन्हें उचित मार्गदर्शन देने का कार्य जिले के संगीत शिक्षक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थियों को इसी तरह उचित मार्गदर्शन मिलता रहे तो यह राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं राज्य को गौरवान्वित करेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।