बनेडा मे संगीत कलाकार व साऊण्ड युनियन के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

0
429

संवाददाता भीलवाड़ा। संगीत कलाकार व साउंड श्रमिक यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी दिवाशुं शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन देकर लॉकडाउन की वजह से शादी समारोह व सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमो मे साउंड सिस्टम व संगीत कलाकारों को प्रोग्राम करने पर पाबंदी लगा रखी हे जिसे पुनः यथावत चालू करने की अनुमति दिलाने की मांग की
ज्ञापन में तहसील कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने बताया कि कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन की स्थिति जारी रहने के कारण साउंड सिस्टम व कलाकारों पर रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है इसलिए मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देकर पुनः कार्यक्रम चालू कराने की अनुमति देकर हमें राहत दिलाने की कृपा करावे। आने वाली नवरात्रा में भजन संध्या व नवंबर माह निशा दी विवाह शुरू होने वाली है परंतु हम लोगों को अनुमति नहीं होने से लोग हमारी सेवाएं नहीं ले सकते हैं जिससे हमारे धंधे पर बुरा असर पड़ रहा है हमारे लिए परिवार पालना मुश्किल हो चुका है अतः आपसे प्रार्थना है कि नवरात्रा से पहले संगीत व सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन पर साउंड सिस्टम व संगीत कलाकारों को स्टेज आयोजन करने की अनुमति प्रदान करे । इस अवसर पर प्रकाश चंद्र वैष्णव तपन त्रिपाठी, मनोज दमामी विनोद गुर्जर ,प्रकाश इत्यादि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।