रेगर बस्ती विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न पालिका अध्यक्ष सोनी ने विद्यालय को सौंपी एक हेक्टेयर भूमि

770

संवाददाता भीलवाड़ा। वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान पूर्व छात्र मिलन एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेगर बस्ती शाहपुरा मे तारा चाष्टा अध्यक्ष व रघुनंदन सोनी नगर अध्यक्ष शाहपुरा रीता धोबी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा व मोनिका गुजराती प्रधानाध्यापक रा मा वि शाहपुरा समाजसेवी गोपीलाल नगर देव करण बोहरा रामकरण रेगर व नगर महामंत्री मोहन लाल रेगर की उपस्थिति में वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर वार्ड के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे विद्यालय की बालिकाओं द्वारा नृत्य समूह गान नाटक की प्रस्तुतियां दी गई जिसे सभी ने सराहा ।नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी द्वारा विद्यालय को एक हेक्टर भूमि आवंटन करा विद्यालय को सौपीं। विद्यालय में छात्रों को पीने के पानी के लिए पाइपलाइन डलवा कर पानी की टंकी विद्यालय परिसर मे बनाने की घोषणा की ।वार्ड वासियों द्वारा नगर अध्यक्ष व वार्ड पार्षद मुकेश मलावत का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर राजेंद्र कुमार डांगी सोनू जैन सरिता जैन रफिका बानू रामधन बेरवा सोनिया काला प्रकाश राजपूत व एसएमसी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद रेगर इनके अलावा जगदीश चंद्र रेगर मादु जी कन्हैया लाल रेगर महादेव रेगर भेरु रेगर लालचंद रेगर नारायण गाडरी हजारी लाल रेगर तोर लाल रेगर पटवारी साहब शिव प्रकाश रेगर मिट्ठू लाल छोटू लाल रेगर आदि सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।