नगर पालिका अध्यक्ष ने लगवाया कोरोना टीका

0
266

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कोविड-19 टीकाकरण टीका लगवाया नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने आमजन से अपील की देश में कोरोना महामारी के बचाव हेतु टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। नियमित रूप से सैटेलाइट हॉस्पिटल शाहपुरा में टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन लगाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने संदेश दिया कि अपने घर परिवार में या आस पास कोई भी 45 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति हो तो उसे कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। भाजपा एस सी मोर्चा नगर अध्यक्ष लादूराम खटीक नहीं कहां की साथ ही दूसरे व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित कर इस महामारी से बचाव कर उनकी जान बचाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।