संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में शांति और सौहार्द को लेकर चल रही शांति समिति की बैठक के अंदर पत्रकारों द्वारा तालियां बजाने पर अशांत होकर नाराज हो गए नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बा चौकी में चल रही शांति समिति की बैठक विभिन्न मुद्दों के साथ समाप्त होने वाली थी तब एक पार्षद ने अतिक्रमण के नाम पर औपचारिकता का आरोप लगाया उसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई में कहा कि नगर पालिका ने भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा लगभग 700 पट्टों का वितरण किया है इस बात पर उपस्थित सभी पत्रकार ने तालियां बजाई नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी नाराज हो तब सुभाष व्यास पत्रकार ने खड़े होकर कहा श्रीमान मुझे पट्टा नहीं मिला है नगर पालिका अध्यक्ष अपनी वाणी के संयम खो बैठे और पुरानी और बेतूकी बातें करने लगे रविशंकर सोनी की चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर उपहास करने लगे माहौल गर्माता देख पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह देवड़ा तहसीलदार नारायण लाल जीनगर ने कहां शांति समिति की बैठक है नगरपालिका का मुद्दा नहीं है इन मुद्दों के लिए एक मीटिंग रखी जाएगी इसके बाद माहौल शांत हुआ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।