शाहपुरा में पालिकाध्यक्ष व पार्षदों का किया स्वागत अभिनंदन

0
228

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के कलिंजरी गेट पर ठाकुर बाबा की बगीची में नगर पालिका में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी व भाजपा के पार्षदों का स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। वार्ड नंबर 31 के वार्ड वासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पालिका उपाध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी, नगर महामंत्री राजेश पारीक, जिला मंत्री तारा चास्टा, एस सी मोर्चा नगर अध्यक्ष लादूराम खटीक, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़, पार्षद मोहन गुर्जर, योगेश पारीक, कमलेश धाकड़, अपेक्षा सनाढ्य सहित अन्य भाजपा पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी का नगर उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी व वार्ड पार्षद देबी लाल रेगर की अगवाई में वार्ड वासियों ने माला पहना साफा बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि आगामी 5 साल तक शहर में विकास की कोई कमी नहीं रखी जाएगी वार्ड वासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।