नगरपरिषद आपके द्वार अभियान के तहत निरीक्षण की शुरूवात की

0
74
हनुमानगढ़। नगरपरिषद आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को निरीक्षण की शुरूवात टाउन भारतमाता चौक से की गई। निरीक्षण की शुरूवात में सभापति सुमित रणवां ने नगरपरिषद अधिकारियों को नियमित रूप में दोनों चौक की साफ सफाई करने के निर्देश दिये, ताकि शहर में आने वाले व्यक्ति को शहर की शुरूवात से स्वच्छता का अहसास हो। सभापति सुमित रणवां, एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा, नोड़ल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद भुपेन्द्र नेहरा, पार्षद शेर सिंह ढिल्लो, पार्षद प्रेम मेघवाल, पार्षद विनोद तलवाडिया, पार्षद मुकेश भार्गव,  पार्षद बिल्लू सैन, डीपीओ आंचल फुटेला, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पूरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, एईएन राकेश इंदलिया, जेईएन सत्यवीर कटारिया, विक्रम सिंह, जेईएन इलेक्ट्रीक कमल, मुस्कान, हिना ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। निरीक्षण के दौरान गुरूद्वारा के सामने दुकानदारों द्वारा सड़क कचरा न फैलाने व कचरा पात्र में कचरा एकत्रित कर नगरपरिषद के ऑटोटिपर में डालने के लिए पाबंद किया।
इसी के साथ नालियों की साफ सफाई के लिए नालियों के उपर कब्जा किये दुकानदारों को नालियों से पीछे अपनी दुकानों को लगाने के लिए पाबंद किया व नालियों की साफ सफाई के लिए नगरपरिषद अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ डिवाईडरों पर लगे पौधों की बागवानी करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बस स्टेण्ड में सुलभ शौचालय, रैन बसेरा का निरीक्षण किया। सभापति सुमित रणवां ने दुकानदारों से शहर की सफाई व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए दुकानदारों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि नालियों से आगे दुकानों के अतिक्रमण होने से एक तो हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है व साथ ही नगरपरिषद कर्मचारियों को नालियों की सफाई में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि अगर शहर की सफाई होगी व नालों की सफाई समय समय पर होती रहेगी तो आगामी बारिश के समय में बारिश के पानी तुरन्त प्रभाव से निकासी होगी व पानी भराव देखने को नही मिलेगा।
इसी के साथ सभापति सुमित रणवां ने चुगी नम्बर 6 पर पुल के नीचे पड़ी जगह पर पुरूष व महिला अलग अलग मॉर्डन शौचालय बनावाने के निर्देश दिये, जिससे कि बाजार में आने वाले महिला व पुरूषों को सुविधा मिल सके। नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने कहा कि निरीक्षण के बाद सोमवार से प्रत्येक वार्ड में वार्डसभा कर प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से मांगी जायेगी। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान आ रही समस्याओं के लिए मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें नोड़ल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक व डीपीओ आंचल फुटेला को शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि उक्त अभियान के माध्यम से आमजन की छोटी मोटी समस्याओं का वार्ड, गली मौहल्ले में तुरन्त प्रभाव से निस्तारण करना है, जिससे उन्हे अनावश्यक रूप से सरकारी दफतरों के चक्कर न लगाने पड़े।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।