शहर के सौंदर्यीकरण व विकास में नगरपरिषद वचनबद्ध – गणेशराज बंसल

0
123

-वार्ड 17 दीप कॉलोनी में वाटिका निर्माण कार्य का शुभारम्भ
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के वार्ड नंबर 17 स्तिथ दीप कॉलोनी में सोमवार को नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा, सागर गुर्जर, संजय सेठी सहित समस्त वार्ड वासियों द्वारा लाखों की लागत से निर्मित होने वाली वाटिका के निर्माण कार्य की शुरुआत की। सागर गुर्जर ने बताया कि वार्ड के विकास की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए दीप कॉलोनी में उक्त वाटिका की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त वाटिका के बनने से वार्ड में स्वच्छता का माहौल तो बढ़ेगा साथ ही बच्चों बुजुर्गों के खेलने और घूमने के लिए भी एक उचित स्थान बनेगा। उन्होंने बताया कि उक्त वाटिका का निर्माण 9 लाख 80 हजार की लागत से होगा। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य शहर में उच्च गुणवत्ता के साथ विकास करवाना है जिस और नगर परिषद निरंतर प्रयासरत है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा तकनीकी कर्मचारियों की विशेष टीम बनाकर शहर में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करवाते हुए गुणवत्ता की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभापति गणेशा बंसल द्वारा समस्त ठेकेदारों को उच्च गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करने के लिए पाबंद किया हुआ है। इस मौके पर संजय खत्री, नंदलाल मिश्रा, प्रेम सैनी, बिहारीलाल, मनोज भारद्वाज, ओंकार सिंह, भगवान राम, महावीर सिंह तोमर, गुरमेल सिंह ,राजकुमार, सोहन सिंह फौजी सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।