नगरपरिषद सदैव खेल व खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर-सभापति

0
230
जूडो हॉल में हुआ शौचालय का लोकार्पण
हनुमानगढ जक्शन की सिविल लाइंस स्थित जूडो हॉल में प्रैक्टिस करने आने वाले खिलाड़ियो के लिए प्रैक्टिस के दौरान शौचालय की काफी समस्या आ रही थी।इसी समस्या को देखते हुए जिला जूडो एसोसिएशन ने नगरपरिषद सभापति को समस्या से अवगत करवाया जिस पर नगरपरिषद द्वारा जूडो हॉल बाउंड्री में लाखों रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया गया जिसका लोकार्पण समारोहपूर्वक शनिवार मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने किया ।इस मौके पर उपसभापति अनिल खीचड़,निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा,जक्शन थानाधिकारी नरेश गेरा,बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर लेघा,जिला क्रिकेट संघ सचिव मनीष धारणिया,अधिवक्ता रामकुमार आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जिला जूडो संघ के सचिव विनीत बिश्नोई, सुरेंद्र गाड़ी,कोषाध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने मुख्य अतिथि व उपस्थित अन्य वशिष्ठ अतिथियों का दुशाला उड़ाकर सम्मान किया। पीसीसी सदस्य व कांग्रेस नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सुनने में भले ही छोटी बात लगे लेकिन शौचालय जैसी चीज बहुत जरूरी है। सभापति गणेशराज बंसल ने जिला जूडो संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि नगरपरिषद सदैव खेल व खिलाड़ियों के लिए तैयार रहेगी।उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नही आने दी जाएगी।कार्यक्रम के अंत मे जूडो कोच व संघ सचिव विनीत बिश्नोई ने विशेषकर विधायक चौधरी विनोद कुमार,सभापति गणेशराज बंसल सहित सभी उपस्थित अतिथियों व आगंतुकों का आभार जताया।इस दौरान जूडो खिलाड़ी,उनके परिजन व शहर के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।