नगरपरिषद आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन टाउन की गली मौहल्ले व बाजार का किया निरीक्षण

125

हनुमानगढ़। शहर की सफाई व्यवस्था, नालियों पर अवैध थड़े व अन्य समस्याओं के लिए नगरपरिषद हनुमानगढ़ पूरी तरह मुस्तैद है। नगरपरिषद आपके द्वारा शिविर के दूसरे दिन टाउन में सुबह सात बजे से गली मौहल्लो, बाजार का निरीक्षण किया गया। सुबह नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा, अभियान के नोड़ल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, पार्षद अर्चित अग्रवाल, पार्षद मुकेश भार्गव, पार्षद लीलाधर पारीक, पार्षद सुरेन्द्र गोंद, पार्षद प्रेम मेघवाल, पार्षद मनोज सैनी, नारायण नायक,  एईएन राकेश इंदलिया, जेईएन विनोद पचार,जेईएन सत्यवीर कटारिया, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पूरी, डीपीएम आंचल फुटेला, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, विक्रम सिंह, जेईएन इलेक्ट्रीक कमल, मुस्कान, हिना सहित समस्त नगरपरिषद सरकारी अमले के साथ बाजार का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बाजार में अव्यवस्थित विद्युत तारो, नालियों के उपर बने थड़े, सड़कों पर दुकानदारों द्वारा रखे गये सामान सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए नगरपरिषद के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ सभापति ने निर्देश दिये कि नगरपरिषद के अधिकारी बाजार के दुकानदारों के साथ वार्ता कर नालीयों के उपर बने थड़े स्वच्छता की दृष्टि से हटाये व सड़क पर दुकानदारों द्वारा रखे गये समान को नही रखने के लिए पाबंद करे। इसी के साथ सब्जी मण्डी में अव्यवस्थित तरीके से लगी रेहड़ियों व नगरपरिषद द्वारा लगाये गये बेरिकेट्स से बाहर रखे समान को अन्दर करने के निर्देश दिये व सख्ती से निर्देशित किया अगर फिर से बेरिकेट्स से बाहर समान रखा जायेगा तो नगरपरिषद उसे तुरन्त प्रभाव से जप्त करेगा। नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने कहा कि बाजार के दुकानदार अगर नगरपरिषद का सहयोग करेगे तो बाजार को ट्रैफिक मुक्त बना दिया जायेगा।

उन्होने कहा कि विधायक गणेशराज बंसल ने अपने कार्यकाल में रेहड़ी संचालकों व हिसारिया मार्केट में रेहड़ी लगाने वाले लोगों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था की थी, जिससे बाजार का सौन्दर्यकरण बढ़ा था, परन्तु लोग अब उस सीमा को लाघकर बाजार को अव्यवस्थित कर रहे है, जिससे आमजन परेशान हो रहा है। उन्होने कहा कि शहर के नागरिकों को दुकानदारों की अव्यवस्था के कारण समस्या का सामना नही करने दिया जायेगा, चाहे नगरपरिषद को सख्त कदम उठाने पड़े। सभापति सुमित रणवां ने कहा कि नपगरपरिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से वार्डो का निरीक्षण किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को उनके गली मौहल्लों में जाकर त्वरित समाधान करनाहै, जिससे कि लोगों को अनावश्यक रूप से सरकारी दफतरों के चक्कर न लगाने पड़े।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।