नगरपरिषद को डीएलबी से मिली मैकेनिक रोड स्वीपिग झाड़ू मशीन, विधिवत पूजा अर्चना से हुआ शुभारम्भ

0
147

हनुमानगढ़। जिले में स्वच्छता के पायदान में बीकानेर संभाग पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद राजस्थान के मानचित्र पर हनुमानगढ़ को स्वच्छता के मुकाम में उपर लेजाने की कवायद में जुटे नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बुधवार को जंक्शन नगरपरिषद से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात मैकेनिक रोड स्वीपिग झाड़ू मशीन का शुभारम्भ किया। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि शहर में अब साफ सफाई के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए डीएलबी द्वारा नगरपरिषद हनुमानगढ़ को 52 लाख 56 हजार 900 रुपये की उक्त मशीन निःशुल्क दी गई है। जो प्रतिदिन 30 किलोमीटर तक के सड़क की साफ सफाई करेगी। प्रतिदिन दस से 12 घंटे तक काम करने वाली यह मशीन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था बनाने में यह मशीन बहुत ही कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि एक ऑपरेटर और एक सहयोगी की मदद से इस मशीन को चलाया जा सकता है। मशीन की खासियत यह है कि 80 लोग जितनी सफाई करते हैं उतना यह मशीन एक बार में अकेले करेगी। इसे एक ऑपरेटर और हेल्पर की मदद से ऑपरेट जा सकेगा। यह मशीन शहर के मेन सड़कों की साफ-सफाई करेगी। जबकि तंग गलियों व अन्य जगहों की साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद् के कर्मचारियों पर होगी। इस मौके पर राजस्व अधिकारी गंगाराम, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, नीरज सिंगला, सतीश मिकी ठेकेदार, धीरज कुमार जेईएन, विक्रम बंसल, अनिल कुमार, भास्कर, शेर सिंह लाम्बा सहित नगरपरिषद के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।