नगर परिषद के सफाई कर्मचारी एक पारी में कार्य करेंगे

0
107

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के नगर परिषद आयुक्त को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पुष्पेंद्र कुमार एवं त्रिलोक कुमार ने ज्ञापन देकर तेज गर्मी के चलते दो परियों की जगह एक पारी में सरकार के आदेश की पालना के लिए ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार नगर परिषद के आयुक्त मैं ज्ञापन के पश्चात नगर परिषद के सफाई कर्मचारी जो कि दो पारियों में कार्य करते थे अब से 30 जून तक प्रातः 5:00 बजे से 10:00 बजे तक कार्य करेंगे राज्य सरकार के आपदा प्रबन्धन, सहायता एवंनागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा गर्मी / ताप की लहर के प्रकोप के दौरान जारी दिशा निर्देशों के तहत राज्य में अत्यधिक गर्मी एवं लू के प्रकोप के दृष्टिगत राज्य के समस्त नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का कार्य समय दो पारियों के स्थान पर एकपारी में प्रातः 5:00 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। नगर परिषद शाहपुरा में कार्यरत सफाईकर्मचारियों का कार्य समय एक पारी में प्रातः 5:00 बजे से ही 10 बजे तक निर्धारित किया जाकर आदेशित किया जाता है कि उक्त आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होकर दिनांक 30जून 2024 तक प्रभावी रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।