मुम्बई: 29 अगस्त को मुंबई में महज 24 घंटे के भीतर 331 मिलीमीटर बारिश हुई थी। अब दुबारा से मुम्बई एकबार फिर लबालब हो गई है। मंगलवार से रूक-रूक जारी मूसलाधार बारिश से पूरे शहर में पानी भर गया है। सुरक्षा को देखते हुए आज बुधवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, सड़कों पर जगह-जगह लोग फंसे हुए है तो कोई ऑफिस में ही।
बारिश के चलते मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। कई रूट पर ट्रेनें बेहद धीमी चल रही हैं, तो वेस्टर्न लाइन पर काफी देर तक वसई के आगे नहीं जा सकीं। इस रूट से आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं सड़कों की बात करें तो हाल बेहद खराब है।
खबरों के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का एक विमान लैडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया, जिसके बाद एक बार फिर एयरपोर्ट पर परिचालन रोक दिया गया। पीटीआई के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी के बोरिवली, कांदिवली, अंधेरी, भांडुप और दक्षिणी मुंबई में तेज बारिश हो रही है। बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका कहना है कि हमने कई इलाकों में लोगों को पहले से सचेत कर दिया है।
ये भी पढ़ें: मैक्सिको सिटी में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप, 139 की मौत
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि करीब 20 विमान प्रभावित हुए जिनमें सात को हैदराबाद, वडोदरा और अहमदाबाद हवाई अड्डे की तरफ भेजा गया। मुंबई में 29 अगस्त को 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी थी जिससे परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गयी और आम जनजीवन ठहर सा गया था।
फिलहाल मौसम विभाग ने 24 घंटे भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में बीएमसी ने अपने सुरक्षा इंतजाम कर लिए है। अभी तक किसी भारी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के कम दबाव के कारण भारी बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मुंबई समेत कोकण इलाके में बहुत तेज बारिश हो सकती है।
मुंबई पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन
कंट्रोल रूम – 100/02525297023/02525297004
मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर – 09730711119/09730811119
वसई बीट मार्शल हेल्पलाइन – 09112029074
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- पायदान चढ़ती भाजपा और बढ़ती आतंकी हिंसा
- गूगल का पेमेंट ऐप Tez डाउनलोड करों और घर बैठे पाओ 9000 रूपये
- रोहिंग्या मुसलमान: दक्षिण एशिया में बढ़ता जा रहा मानवीय संकट
- ISRO में निकली 80 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई
- लड़कों की ये 4 बातें खोल देती हैं उनके सारे राज…
- तस्लीमा ने कहा, ममता बनर्जी किसी मुस्लिम कट्टरपंथी कम नहीं
- नवरात्री के मौके पर कंडोम कंपनी ने शहर में लगाए सनी लियोन के एड, भड़के लोग
- रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती
- ऐसे बनाएं इंडियन स्टाइल में इटालियन मसाला पास्ता
- पारसी समुदाय की आबादी बढ़ाने की सरकारी कवायद
- रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)