मुंबई में बड़ा हादसा, CSMT फुटओवर ब्रिज गिरने से 4 की मौत 34 घायल

10018

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है। हादसे में 34 लोग घायल हो गए हैं और दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अपुर्वा प्रभु और 40 वर्षीय रंजना तांबे के रूप में हुए है। ये ब्रिज CSMT रेलवे स्टेशन से जुड़ता है। मलबे से 7 से 8 लोगों को निकाला गया है। बता दें CSMT रेलवे स्टेशन जाना माना स्टेशन है। ये ब्रिज आजाद मैदान को CSMT रेलवे स्टेशन से जोड़ता है।

चश्मदीद के मुताबिक जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे। इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे वहां मौजूद थीं। प्लेटफॉर्म 1 बीटी लेन के पास ब्रिज गिरा है। जानकारी के मुताबिक लोगों को पास के ही अस्पताल में ले जाया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 36 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के बाद रूट बदल दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे हुआ। यह फुटओवर ब्रिज सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 नार्थ को बीटी लेन से जोड़ा था।

ये भी पढ़ें:
Whatsapp पर वायरल हो रही तस्वीर पर लगाम लगाएगा यह नया फीचर, जानिए कैसे करें यूज
भारतीय राजनीति पर जबरदस्त तंज कसते ये 6 गाने, शेयर करने से भी खुद को रोक नहीं पाएंगे
Shocking रातों-रात सैफ की लाडली सारा खान का बॉलीवुड करियर खत्म होने की कगार पर, बताई ये वजह
चीन के 40 अरब डॉलर बने मसूद अजहर की संजीवनी बूटी, जानिए क्या है पैसों का खेल
अभिनंदन की तस्वीर लगाकर बोला पाकिस्तान-‘ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बना दे’

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं