मुक पक्षियों के पानी और दाने के लिए परिंडे बांधे

0
306

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में निराश्रित पशुओं, गलियों में श्वान व मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्थार्थ योजना के तहत आज वार्ड नं 33 के कार्यकर्ताओं ने धरती देवरा में मुक पक्षियों के लिये पानी के परिंडे व दाने के परिंडे बांधे ओर वार्ड में गायों की पानी की पौ में पानी की व्यवस्था देखी तथा निराश्रित पशुओं के लिये चारे की व्यवस्था की। ओर तेजाजी महाराज के यहां ओर ठाकुर बाबा की बगीची में भी मूक पक्षियों के लिये दाने की व्यवस्था की गई । नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश धाकड़, रमेश वैष्णव,लादू भील,श्री राम,आशीष,मनीज,हेमराज,हनुमान धाकड़,गोविंद कुम्हार,राजू व कार्यकर्ताओ ने सेवा भाव से मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग सम्पूर्ण कार्य को सम्पन्न किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।