वीरता और कुर्बानी का मोहर्रम, हुसैन जिंदाबाद के लगे नारे

0
255

शाहपुरा संवादाता शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में मोहर्रम ताजीये निकाले गए और जल मैं सपुर्द ए खाक किया गया जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय ने हसन हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम मातमी धुनों पर निकाला कस्बे के मोहर्रम के चबूतरे से महलों के चौक में ताजीये विधिवत परंपरागत अनुसार लाये गए और कत्ल की रात मनाई गई और रात भर हरदोस का खेल चलता रहा देर शाम से पूर्व ताजिए को कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाला गया रास्ते में जगह जगह पर अखाड़ा प्रदर्शन किया गया मुस्लिम समुदाय द्वारा हलीम और छबील को परोसा गया हिंदुओं का राखी का पर्व एवं मोहर्रम आस पास होने से महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गई और दिन भर हल्की बारिश चलती रही और देर शाम मोहर्रम और मन्नती मोहरम ताजिया को कर्बला मैं सपुर्त ए खाक किया गया और हसन और हुसैन के बलिदान को याद किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं