मैच से पहले PAK कप्तान सरफराज के बेटे संग सोशल मीडिया पर वायरल हुए धोनी

0
558

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना है। ऐसे में पूर्व कप्तान धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। इस तस्वीर में वह पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के बेटे के साथ नजर आ रहे है। बता दें ये पोस्ट पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्विटर अंकाउट पर शेयर की है।

धोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारत-पाक क्रिकेट फैन्स फोटो को लगातार शेयर भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है ये अच्छा प्रयास है दोनों मुल्कों के बीच शांति बनाए रखने का। क्योंकि दोनों टीमों को मैच हमेशा से हाइटेंशन मुकाबला रहा है।

आपको बता दें कि सरफराज अहमद और उनकी पत्नी खुशबक्त दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सरफराज ने हाल ही में अपने बेटे को घुमाते हुए ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया था। सरफराज ने मई 2015 में ही शादी की हैं और  बेटे अबदुल्ला 4 महीने के है।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत को रहना होगा चौकन्ना, इन 5 वजहों से हरा सकता है पाकिस्तान

ये भी पढ़ें: चैपियंस ट्रॉफी: आमिर सोहेल का खुलासा, मैच फिक्स कर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, देखें VIDEO

हाल ही में पाक के खिलाफ हुए लीग मैच में भारत ने विपक्षी टीम पर बड़ी जीत हासिल की थी. लिहाजा फाइनल मैच में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है। कप्तान कोहली ने भी मैच से पहले साफ किया है कि उनके लिए फाइनल मुकाबला सिर्फ एक सामान्य मैच की तरह ही होगा और उनकी टीम मैच में अपना सौ फीसदी प्रदर्शन देने की कोशिश करेगी।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)