सहवाग से हो गई ट्विटर पर ये बड़ी गलती, यूजर्स ने उठाया पूरा फायदा

0
408

दिल्ली: पूर्व इंडियन ओपनर किक्रेटर वीरेंद्र सहवाग इन दिनों ज्यादातर समय अपना सोशल मीडिया पर निकालते हैं। उनका मजाकिया स्टाइल में ट्वीट करना उनके फैंस को काफी पसंद है लेकिन इस बार उनका ये अंदाज उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में भी टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनकी जगह विराट कोहली कप्तान बनाए गए।

धोनी की जगह डाल दी सुशांत की फोटो

इस खबर को यूएई की एक न्यूज वेबसाइट ने भी ट्विटर पर पोस्ट की। लेकिन, उस पोस्ट में धोनी की जगह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर डाल दी गई। बता दें कि सुशांत ने धोनी पर बनी बनी बायोपिक में उनकी भूमिका निभाई थी। इसके बाद कई क्रिकेट प्रशंसकों ने भी वेबसाइट को ट्रोल किया। एक प्रशंसक ने इमरान हाशमी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं।

सहवाग को हुई अपने हमशक्ल से परेशानी:

सहवाग ने अमीरात की उस वेबसाइट को अमीरात एयरलाइंस समझ लिया। उन्होंने अपने एक हमशक्ल की तस्वीर के साथ एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- मैं आजकल आपकी एयरलाइंस से आता-जाता हूं। उम्मीद है मेरी जगह इसे टिकट नहीं दे देंगे। सहवाग की इस ट्वीट को अमीरात एयरलाइंस ने अच्छी भावना में लिया। एयरलाइंस की ओर से ट्वीट किया गया- चिंता मत कीजिए ऐसा नहीं होगा। हमें आपकी अगली बुकिंग का इंतजार है।