सांसद निहाल ने किया हनुमानगढ़ को  निहाल ….ओम सोनी

0
161

हनुमानगढ़। रेलवे मंत्रालय की ओर से हनुमानगढ़ में वांशिग लाइन के लिए 32.20 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इससे हनुमानगढ़ वासियों में खुशी की लहर है। मंगलवार को  पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर खुशी मनाई गई। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि दीपावली के अवसर पर केन्द्र सरकार ने हनुमानगढ़ को बड़ी सौगात दी है। उन्होने कहा कि यह केवल वॉशिंग लाईन की सौगात नही बल्कि बाजार की खुशहाली व आमदनी की सौगात है। उन्होने कहा कि सांसद निहालचंद भी काफी समय से हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन के निर्माण के लिए प्रयासरत थे और यह प्रयास सफल होने से हनुमानगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति में नई उम्मीदे भी जगी है, क्योकि भाजपा है तो मुमकिन है। जिला मंत्री ओम सोनी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर रेलवे वाशिंग लाइन स्वीकृत होने से क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। वाशिंग लाइन बनने के पश्चात कई लम्बी दूरी की रेल गाड़ियां यहां से चलनी आरंभ होगी। श्रीगंगानगर, बीकानेर, भठिण्डा तक रूक रही कई रेलगाड़ियां यहां तक विस्तार होगी। रेलवे स्टेशन पर कर्मियों की संख्या में भी वृद्धि होगी। इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमित सहु, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, सुरेन्द्र बलाडिया, पार्षद राजेन्द्र चौधरी, र्प्रदीप कड़वा, विजय शोभराज, स्वीटी, पवन श्रीवास्तव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।