राहुल गांधी ने पहले वादे पर किया अमल.. जानें MP लिस्ट में OBC, SC में किसे मिले कितने टिकट

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए विधान सभा चुनाव की तारीखों पर भी अपनी मुहर लगा दी।

196

रविवार 15 अक्टूबर यानी आज कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगण और तेलांगना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए विधान सभा चुनाव की तारीखों पर भी अपनी मुहर लगा दी। कांग्रेस ने 50 साल से कम आयु के 65 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं, 19 महिलाओं को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। इस बार पार्टी ने युवाओं पर मुख्य फोकस किया है। इस लिस्ट में जातिगत समीकरण के आधार पर कांग्रेस नें पहली कैंडिडेट लिस्ट में 47 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं, 6 माइनॉरिटी, 39 ओबीसी, 22 एससी और 30 एसटी नेताओं को टिकट दिया गया है।

ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश से 144 प्रत्याशी..जानिए छत्तीसगढ़, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम

इसके अलावा कांग्रेस ने विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एनपी प्रजापति) का नाम मध्य प्रदेश के गोटेगांव विधानसभा सीट से काट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस ने शेखर चौधरी को उतारा है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने बड़े नेता केपी सिंह की सीट बदल कर उन्हें शिवपुरी से टिकट दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी इस सीट पर अपने किसी दिग्गज नेता को उतार सकती है। इसके अलावा, केपी सिंह का विधानसभा क्षेत्र भी बदला गया है।

ये भी पढ़े : एपीजे अब्दुल कलाम की ये 5 बातें आपका हर सपना तुरंत पूरा कर देगी, जरुर पढ़ें

माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके अलावा, कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया को झाबुआ से टिकट मिला है। दिग्विजय सिंह के परिवार से चाचा- भतीजा भी चुनावी मैदान में उतरे हैं, क्योंकि पार्टी ने दिग्विजय के बेटे और भाई दोनों पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।

17 नवंबर को होना है मतदान

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। वहीं, 3 दिसंबर को यह फैसला हो जाएगा कि प्रदेश में बीजेपी की सत्ता बरकरार रहेगी या कांग्रेस की सरकार बनेगी।

ये भी पढ़े :  रियलटी शो ‘बिग बॉस 17’ में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के वकील की होगी एंट्री…जानिए कौन हैं सना रईस खान

BiggBoss17: बिग बॉस के घर में इस बार होंगे नए ट्विस्ट, कंटेस्टेंट रख सकेंगे फोन? सामने आई VIDEO