Assembly Elections 2023: पार्षद की गोली मारकर हत्या तो कहीं मतदान केंद्र खाली, जानें कैसा है वोटिंग का हाल?

अब तक एक भी ग्रामीण मतदान के लिए नहीं पहुंचा। लोग सड़क, नाली, पानी जैसी समस्या को लेकर विरोध कर रहे हैं। प्रशासन की टीम मनाने पहुंची तो ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए।

320

MP Chhattisgarh Election 2023: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर (शुक्रवार) को वोटिंग हो रही है। प्रदेश में अब तक 11.95 प्रतिशत वोटिंग हुई। छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई।

इस चुनाव में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 5.60 करोड़ मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा के साथ ही डिंडौरी- मंडला के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

आपको बता दें, चुनावी मुकाबला हमेशा की तरह भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। इस चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि भाजपा लगातार पांचवीं बार सत्ता हासिल करती है या फिर कांग्रेस की वापसी होगी? सीएम शिवराज अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से दूसरी बार मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: छठ पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, छठी मैया हो जाएंगी नाराज

इस चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत सात सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। वहीं इंदौर-1 सीट पर भी सबकी नजर रहेगी। यहां से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में 31 मंत्री भी मैदान में हैं।

क्या है छतीसगढ़ का हाल
बता करें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ में 3 बजे और बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 5.71% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा गरियाबंद में 10.50% और सबसे कम सक्ती में 2.69% मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें:  क्या है Vote from Home? जानिए घर बैठे कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ

बिलासपुर में ग्रामीणों ने मतदान का विरोध कर दिया है। मस्तूरी विधानसभा के मानिकपुर, धुमा, पंचयात के मतदान क्रमांक 143,44 और 146 में मतदान का विरोध हो रहा है। अब तक एक भी ग्रामीण मतदान के लिए नहीं पहुंचा। लोग सड़क, नाली, पानी जैसी समस्या को लेकर विरोध कर रहे हैं। प्रशासन की टीम मनाने पहुंची तो ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।