टोल फ्री करवाकर किसानों के सर्मथन में आन्दोलन

0
192

हनुमानगढ़। सुरतगढ़ टोल नाके पर किसानों ने पिछले 20 दिनों से टोल फ्री करवाकर किसानों के सर्मथन में आन्दोलन किया जा रहा है। इसी आन्दोलन के अगले चरण में बुधवार को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। ट्रैक्टर रैली में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय सहित आस पास के गांवों के किसानों व मजदूरों ने भारी संख्या में भाग लिया। रैली लगभग 4 किमी लम्बी थी जिसमें 300 से अधिक ट्रैक्टरों ने भाग लिया। रैली डबली टोल नाके से आरम्भ होकर जंक्शन चुगी नम्बर 08, बस डिपो, ओवर ब्रिज, बस स्टेण्ड, भगत सिंह चैक, चुना फाटक, तिलक सर्किल, सर्किट हाउस होती हुई जिला कलैक्ट्रैट समपन्न हुई। रैली के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अंडानी व अंबानी के पुतले फुके गये। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ देश का किसान हुकार भर चुका है। दिल्ली की सड़कों पर पिछले एक माह से किसान सड़कों को घेरे हुये है। उन्होने कहा कि कृषि कानून से देश का किसान तबाह हो जाएगा और अपने खेतों में मजदूर बनकर रह जायेगा, जमीन तो किसान के नाम होगी पर उसपर किसान को कोई हक नही होगा और किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कानून सिर्फ अडाणी और अंबानी को खुश करने के लिए बनाए हैं ताकि वह देश की किसानी को खा सकें। अगर किसानों के लिए कानून होते तो फिर आंदोलन नहीं होता। किसान खुश नहीं है, इससे साफ है कि यह कानून उनके खिलाफ हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार काले कानून तत्काल वापस ले। कहीं ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए। देश का किसी भी सूरत में किसानों की खेती कारपोरेट को नहीं सौंपने देगी। पूरे देश का किसान काले कानूनों का विरोध कर रहा है और तब तक दिल्ली की सड़कों को नही छोड़ेगा जबतक यह काले कानून वापिस नही लिये जाते। इस मौके पर किसान नेता अमित गोदारा, डाॅ. सौरभ राठौड़, रामेश्वर वर्मा, गुरदीप चहल, बलदेव मक्कासर, सुखा नेहरा, मनदीप खोसा, राधा सिंह खोसा, रोबिन सिंह मनीष मक्कासर, ,गुरलाल सिंह, मनीष शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।