कोरोना के विरूद्ध जनांदोलनः कोरोना बचाव हेतु पर निकाली जनजागरूकता साईकल रैली

341

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उत्तम स्वास्थ्य पर जनजागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से रविवार प्रातः साईकल रैली निकाली गई।
कुल्हड़ ग्रुप के भूपेंद्र मोगरा ने बताया कि स्थानीय प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप, सुमंगल सेवा संस्थान, गायत्राी शक्ति पीठ, सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन, पतंजलि योग समिति आदि संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भूपेंद्र मोगरा, लवकुश काबरा के नेतृत्व में निकली रैली प्रातः साढ़े आठ बजे पुलिस लाइन स्थित होमगार्ड मुख्यालय से आरम्भ हुई। जहाँ से विवेकानंद नगर, मीरा नगर, राम नगर एरिया की कच्ची बस्तियों से निकली और वहाँ के निवासियों को कोरोना से बचाव व जागरूकता हेतु आयुर्वेदिक नीम गिलोय युक्त काढ़ा, स्वास्थवर्धक कान्या, देशी गुड़ चना युक्त पोष्टिक नाश्ता का वितरण किया गया। लोगों में निःशुल्क मास्क, एक्यूप्रेशर बाॅल्स, सदस्वास्थ्य पर रोचक साहित्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक भंवरलाल शर्मा, अंकित जोशी, पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, कुणाल मेहरा, हर्षित दाधीच, आयुष कुमार तिवाड़ी, सुनिल गुर्जर, गिरीराज प्रजापत, मनोहर सिंह, रमेशचंद्र शर्मा, राकेश कुमार रेगर, राजु मलिक, सौरव मांझी, जैनिल मेहता, अविनाश पारीक, घनश्याम पटवा, ओमप्रकाश गुर्जर, अनन्या, वंशिका, नईमुद्दीन सिलावट, गणेश माली, ओमजी गुर्जर, नाजनीन भानु, अलविरा खान, शाहरुख खान, महेन्द्र शर्मा, जैनिल शाह आदि ने भाग लिया।
स्काउट गाइड कोरोना बचाव रथ के साथ जोन 1,9,व 10 में निकाली वाहन रैलीः
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में जिला प्रशासन के कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत चल रहे कोरोना बचाव रथ के साथ रविवार को सर्किट हाउस से वाहन रैली का आयोजन किया गया। जोन 1 के प्रभारी अमित दर्जी ने बताया कि रैली सर्किट हाउस से सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट व सचिव स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी के नेतृत्व में स्काउट गाइड कोरोना बचाव रथ ,बैनर और तख्तियो के साथ जोन 1 के गांधीनगर , वसंत विहार ,जोन9 के सांगानेरी गेट, जैन ज्योति काॅलोनी ,पथिक नगर जोन 10 के सुभाष नगर थाना, श्री गेस्ट हाउस नेहरू रोड में जोरदार नारे लगाते हुए पेम्पलेट वितरित करते हुए व मास्क वितरित करते हुए निकाली गई ।रैली में जोन एक के प्रभारी अमित दर्जी, जोन 9 के प्रभारी राजेंद्र तिवारी, व जोन 10 के प्रभारी प्रदीप जैन के नेतृत्व में रेंजर साक्षी रावत स्काउट पवन बावरी, सूरज धोबी, भैरू बावरी ने अपने वाहनों पर बैनर तख्तियां लगाकर स्काउट गाइड कोरोना बचाव रथ के साथ नारे लगाते हुए भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।