गुड टच बैड टच के बारे में छोटे बच्चों को प्रेरित किया

0
397
हनुमानगढ़। शुक्रवार को नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में गुड टच बैड टच के बारे में श्रीमती मोनिका तंवर और महजबीन मैडम ने छोटे बच्चों को प्रेरित किया। समझेंगे बच्चे तभी तो अपने हक के लिए लड़ेंगे बच्चे, पोस्को एक्ट और हैल्पलाइन नो 1098  छेड़छाड़ से संबंधित कानूनी जानकारी बच्चों तक पहुंचाई जा रही है। ईनाया फाउंडेशन टीम लीडर मोनिका तंवर क्/व् रंजीत कुमार तंवर हनुमानगढ से ने बताया बेटियों की सुरक्षा एवं स्वाभिमान जैसे संवेदनशील   अधिकारी  2017 नवाचार  डा जितेद कुमार सोनी  (आई ए स)  जो हनूमानगढ जिले धनासर गाव से है। जिसे नाम दिया गया श्गुड – टच, बैड- टच, समझ स्पर्शं की चुप्पी तोड़ोश् ।उनके दारा लिखी गई किताब राजस्थानी मे गाघीजी पर भलाई रो मारग, पुरसकत किताब भरखमा , मेडल एवम टोफी छात्रों को दिए गए। विभिन्न स्कूलों में एवं कई गांवों में जाकर बच्चियों को सही व गलत स्पर्शं की जानकारी दी गई, साथ ही आम लोगों को भी जागृत करने के प्रयास किए गए।
जिला प्रशासन एवं प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी, झालावाड़ के साथ मिलकर 2 अक्टूबर 2018 को देश में बेटियों के साथ हो रही हिंसा के विरोध में हमारा समाज मजबूती से खड़ा है ऐसा संदेश देते हुए एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया था, जिसमें झालावाड़ के हर वर्ग व हर धर्म के महिला पुरुष, बच्चों ने हिस्सा लिया। करीब 15900 की संख्या में एक दूसरे का हाथ पकड़ 20 किलोमीटर की मानव श्रृंखला का निर्माण कर यह संदेश जिले या राज्य में ही नहीं अपितु पूरे देश में दिया था। इसी संदेश के साथ  झालावाड़ को एक नया कीर्तिमान दिलाकर जिले का नाम श्इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया। इनाया फाउंडेशन राजस्थान के 15 जिले मे यह पंचायत स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करती रही है। गुजरात और उत्तर प्रदेश राज्य के भी कई जिलों में आपके द्वारा बच्चों जानकारी देते हैं।
इस तरह से यह जानकारी देश के लगभग  2 लाख से अधिक बच्चों, अभिवावकों, टीचर्स, एएनएम, जीएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दे चुके हैं।  उसी दिशा में वह तेजी से आगे कदम बढ़ा रही हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर हुई ड्राइंग प्रतियोगिता प्रथम बरखा द्वितीय प्रज्ञा सिंह तृतीय सृष्टि झा प्रतियोगियों को मेडल बनाकर सम्मान किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।