माँ की आकृति बनाई, हुआ मदर्स डे सप्ताह का समापन

0
220
हनुमानगढ़। टाउन लिटिल हार्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को मातृ दिवस सप्ताह का समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस वर्ष विद्यालय में मदर्स डे के कार्यक्रम पूरे 1 सप्ताह आयोजित किए गए जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें सीक्वेंस, आर्ट पोस्टर प्रतियोगिता, ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता, नृत्य एवं गायन, स्लोगन प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन पूरे एक सप्ताह तक विद्यालय प्रागंण में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगता में बच्चों ने अपनी कला कृतियों के माध्यम से जीवन में माता को भगवान का दर्जा देने को प्रेरित किया तथा अपनी माताओं के साथ साथ भारत देश की मातृशक्ति को सैल्यूट किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी मां के साथ फोटो लगाकर ग्रीटिंग कार्ड व पोस्टर बैनर प्रतियोगिता तथा बड़े बच्चों द्वारा घर पर अपने माताओं का चरण वंदन करवाया गया। विद्यालय प्राचार्य दया गोयल ने उक्त सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को माता पिता का सम्मान करते हुए संस्कारवान बनाना है जिससे कि बच्चों में संस्कारों का विकास हो। विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न नृत्य के माध्यम से अपनी माताओं को ईश्वर से भी ज्यादा पूजनीय बताया। डायरेक्टर विकास गोयल ने कहा कि जीवन में माता के महत्व को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता और ना ही वर्ष में केवल एक दिन मना कर उनका थैंक्यू किया जा सकता है इसीलिए इस वर्ष पूरे सप्ताह बच्चों में माताओं के प्रति आदर सम्मान वस्नेह की भावना को जागृत करने हेतु मदर्स डे सप्ताह का आयोजन किया गया है । प्रतियोगिता प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा थे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने मां की आकृति बनाई जिसे अतिथियों ने खुब सराहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।