धूमधाम से मनाया ’मातृ दिवस कार्यक्रम’

0
67

हनुमानगढ। 7 एस.टी.जी, हनुमानगढ़ स्थित ’गुड डे डिफेंस न्यू सैनिक स्कूल’ मे शनिवार  को विद्यालय के ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया ’मातृ दिवस कार्यक्रम’। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूवात श्रीमती पूजा जुनेजा, प्राचार्य पंकज उप्पल, त्रिशला किड्स प्ले स्कूल से प्राचार्या, श्रीमती अभिलाषा, के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर की गई। इसके उपरांत नन्हें-मुन्हें छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत एवं मधुर संगीत ध्वनियों के साथ विभिन्न गीत , पद आदि पर मोहक प्रस्तुतियां, प्रस्तुत कर माता-पिता के प्रति अपार श्रद्धा – स्नेह अर्पित किया। ’ मातृ दिवस कार्यक्रम’ में विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं को विद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा, पूजा जुनेजा , महानिदेशक गिरीश कुमार (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, सेवानिवृत्त), निदेशक सौरभ कुमार (लेफ्टिनेट कर्नल सेवानिवृत्त ) , प्राचार्य पंकज उप्पल, प्रशासक अनुराग छाबड़ा, काउंसलर नीरज नागपाल द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा अपने माता -पिता, अभिभावकों  के हाथों से केक कटवा कर एवं उन्हें उपहार देकर उनके प्रति अपार आदर एवं सम्मान प्रकट किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज उप्पल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की माता , प्रत्येक बालक – बालिका की प्रथम शिक्षक होती हैं। माँ का आंचल एक बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित और रुचिकर स्थान होता हैं। बच्चा माँ के आंचल की छांव में रह कर ही अपनी प्रथम शिक्षा पूर्ण करता हैं। इसलिए माता का स्थान सर्वोपरि हैं। माता सदैव सम्माननीय हैं। हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उन्होंने ही हमें संसार से परिचित करवाया हैं।  इसी कड़ी में प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के तमाम स्टॉफ को ’ मातृदिवस दिवस’ की बधाई दी एवं सभी अभिभावकों , गुरूजनों को उपहार देकर सम्मानित किया।उक्त कार्यक्रम के अवसर पर गुरू गोविंद सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री बाबूलाल जुनेजा, विद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा, पूजा जुनेजा, महानिदेशक गिरीश कुमार (इस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, सेवानिवृत्त), निदेशक सौरभ कुमार (लेफ्टिनेट कर्नल सेवानिवृत्त ) , प्राचार्य पंकज उप्पल , प्रशासक अनुराग छाबड़ा, विद्यालय के काउंसलर नीरज नागपाल एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।