मातृ-पितृ दिवस समारोह आयोजित

27

हनुमानगढ़। सरस्वती कन्या उमा विद्यालय में मातृ-पितृ दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा अस्तोगी एवं समस्त स्टाफ द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में छात्रों ने अपने माता-पिता का तिलक लगाकर, मुँह मीठा कर अभिनंदन एवं सम्मान किया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत भावनात्मक और हृदयस्पर्शी बन गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा रस्तोगी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को माता-पिता के प्रति सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता प्रकट करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि माता-पिता हमारे पहले गुरु होते हैं, जिनकी सेवा और आदर करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को यह संकल्प दिलाया कि वे जीवनभर अपने माता-पिता की सेवा करेंगे और उन्हें कभी अकेला महसूस नहीं होने देंगे। इस दौरान छात्रों ने कविता पाठ के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए और उनके प्रति अपने समर्पण का संकल्प लिया।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत और नाटिका शामिल थे। बच्चों की भावुक एवं मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित माता-पिता को गहरी अनुभूति कराई और कई अभिभावक अपने भावों को रोक नहीं सके। विद्यालय के व्याख्याता श्री महेश एवं कुछ अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को इस सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम परिवार के मूल्यों को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाओं—सुनीता राठौड़, अंजु बेसल, रेनु सिंगला, रेणु योगी, कल्पना और डिंपल सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। मंच संचालन व्याख्याता संतोष एवं बबीता रानी ने किया, जिन्होंने अपनी कुशल प्रस्तुति से पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।