भक्तो की मनोकामना पूर्ण करती है माँ बिजासन

0
115

शाहपुरा ग्राम पंचायत तसवारीया बांसा से महज 1 किलोमिटर की दूरी पर स्थित बिजासन माताजी का मंदिर भीलो का झोपड़ा क्षैत्र मे स्थित माँ बिजासन के मंदिर पर दूर दूर से भक्तजन अपनी मन्नते लेकर आते है माँ बिजासन भक्तो के काज सफल करती है माता के दर पर विशेषतया लकवा,उपरी हवा से पीडित भक्तो का इलाज होता है प्रत्येक रविवार माताजी की चोकी सजती है अपितु नवरात्री के मोके पर भक्तो का ताता लगा रहता है साथ ही कार्तिक व चैत्र के नवरात्रि मे माँ की प्रतिदिन चोकी सजती है जिससे आने वाले सभी भक्तो की मनोकामनाएँ पूर्ण होती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।