300 से भी ज्यादा कामगारों को दिलाया “दो गज दूरी….मास्क है जरूरी” का संकल्प

0
405

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे “नो मास्क नो एन्ट्री अभियान” के अन्तर्गत आज जाॅन 8 के कमेटी सदस्यो ने अपनी सहभागिता निभाते हुए कच्ची बस्तियों मे निवासरत परिवारो को “दो गज की दूरी…..मास्क है जरूरी” का महत्व समझाया गया ।
स्वयं सेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जोन कमेटी सदस्य अमित काबरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सदस्यो ने NCC छात्रा जानकी सेन एवं आरती शर्मा की अगुवाई मे वार्ड संख्या 26 एवं 47 के अंतर्गत आने वाली गवारिया बस्ती सहित विभिन्न कच्ची बस्तियों मे लगभग 150 परिवारो से संपर्क कर स्वयं तथा अपने परिवार जनो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के उपाय बताए साथ ही मेरा परिवार…. मै जिम्मेदार की पालना कर जागरूक रहने का आग्रह किया गया ।
व्याख्याता नवरत्न सिंगोलिया ने इन परिवारो मे दिन दिहाडी कर गुजर बसर करने वाले 300 से भी ज्यादा कामगारों को कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय समझाने के साथ ही हाथ सेनिटाईज करने के तरीके बताकर लगातार साबुन से हाथ धोने और “दो गज की दूरी….मास्क है जरूरी” का संकल्प दिलाया गया एवं सभी सदस्यो के सहयोग से 165 मास्क का वितरण किया गया।
चिकित्सा विभाग की ओर से सुभाष नगर डिस्पेंसरी मे कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी ममता यादव ने ऑक्सीमीटर मशीन द्वारा 174 लोगो का ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स रेट के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया।
आयोजन मे संस्थान सदस्य रामचन्द्र मूंदडा, दिनेश सेन, सोनू माली , स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, जमादार प्रह्लाद आदीवाल, लाल चन्द लोट, शंकर गौरण, नरेन्द्र लोट , प्रह्लाद मल्होत्रा , सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।