खुशहाली की कामना को लेकर लगाई 3 लाख 60 हजार से अधिक आहुतियां

0
358

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र के बिलिया पंचायत में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर प्रांगण में हो रहे सात दिवसीय विशाल नौ कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को हुई।महायज्ञ में सैकड़ों की तादद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।खुशहाली कोरोना महामारी से मुक्ति को लेकर 3 लाख 60 से अधिक आहुतियां लगाई गई।पंडित राधेश्याम आचार्य ने कोरोना से निजात पाने व कोरोना महामारी से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए अलग से आहुतियां लगाई और प्रार्थना की गई कि कोरोना वॉरियर्स को इस महामारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करे।श्री श्री 1008 खड़ेश्वर महाराज दाता पायर के प्रेरणा एवं श्री 108 चेतन दास महाराज खड़ेश्वरी के सानिध्य में हो रहे आयोजन के अंतिम दिन श्री विष्णु महायज्ञ पूर्णाहुति,कल्प वृक्ष विवाहोत्सव, भागवत कथा समापन, रामलीला समापन हुआ।कार्यक्रम में दोपहर श्री श्री 1008 खड़ेश्वर महाराज के कथा स्थल पर पहुँचने पर सैकड़ों भक्तो ने खड़ेश्वर महाराज दाता पायरा का आशीर्वाद लिया।यज्ञाचार्य राधेश्याम शास्त्री ने बताया कि यज्ञ कराने से पूरे चोखले में रिद्धि सिद्धि, धन धान्य, व्यापार सभी प्राणियों में सद्भावना आपसी भाई चारा गांव घर मे सुख शांति का निवास होता है। क्षेत्र में जो भी बाधायें होती हैं यज्ञ भगवान सब नष्ट करते हैं। बताया कि यज्ञ मण्डप की 108 परिक्रमा करने से मनुष्य की समस्त बुराइयों का अंत होता है। पंडित ने बताया की विष्णु महायज्ञ में आहुतियां लगाने से भगवान नारायण सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते है।यज्ञ सेवा समिति द्वारा श्रीविष्णु यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओ का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में देवनारायण मंदिर के शिखर पर ध्वजा रोहण किया गया।आयोजन समाप्ति पर भजन कीर्तन व राम नाम के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा।मेले का आयोजन हुआ। जिसमें कई दुकानें लगी।भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।बाहर से आये संतो को विदाई दी गई।मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था बिलिया ग्राम पंचायत की तरफ से रही,बिलिया ग्राम पंचायत ने करीब सात दिन में 10 हजार मास्क वितरित किए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।