मोदी सरकार को चाहिए 267 का जादुई आंकड़ा, ऐसा है सीटों का पूरा गणित

0
332

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है और आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाएगी। वोटिंग प्रकिया शाम को शुरू होगी। वहीं खबर ये भी है कि शिवसेना ने मोदी सरकार को झटका देते हुए उन्हें समर्थन ना देंने की बात कही है।

हालांकि कल शाम से ही इस पर सस्पेंस बरकरार है कि शिवसेना मोदी सरकार को समर्थन देगी या नहीं। वैसे आपको बता दें भाजपा के पास लोकसभा में पूर्ण सीटें है। यहां सीटों का पूरी जानकारी दी गई पढ़िए-

लोकसभा में वोटों का गणित

सीटें: लोकसभा की कुल संख्या 545, नॉमिनेटेड 2, खाली 11

मौजूदा संख्या:  534

शिवसेना (18) और बीजद (19) अगर वोटिंग में हिस्सा नहीं लेते हैं तो कुल संख्या : 497

बहुमत के लिए जरूरी : 249

एनडीए के कुल सांसदों की संख्या 295 

दल सीटें
भाजपा 274*
शिवसेना 18 (वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी)
लोजपा 06
अकाली दल 04
रालोसपा 03
जेडीयू 02
अपना दल 02
एनपीपी 01
एनडीपीपी 01
एसडीएफ 01
एआईएनआरसी 01
कुल 313 (शिवसेना के हिस्सा नहीं लेने पर संख्या: 295)

(* भाजपा की संख्या में दो नॉमिनेटेड सदस्य और स्पीकर शामिल हैं)

यूपीए और बाकी विरोधी दल 

दल सीटें
कांग्रेस 48
राकांपा 7
राजद 4
आईयूएमएल  2
जेडीएस 1
रालोद 1
यूपीए की कुल संख्या 63
तृणमूल 34
तेदेपा 18
लेफ्ट 11
सपा 7
आप 4
बाकी मोदी विरोधी दल 74
यूपीए+मोदी विरोधी दल 137


इन दलों का रुख साफ नहीं

दल सीटें
अन्नाद्रमुक 37
टीआरएस 11
अन्य 17
कुल 65

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं