राजस्थान: मानसून का धमाकेदार आगाज, नदी-नाले उफने

0
644

राजस्थान: मानसून ने बुधवार को अहमदाबाद से होते हुए उदयपुर के रास्ते प्रदेश में दस्तक दे दी। विभिन्न जिलों में जमकर बारिश हुई। नदी-नाले उफन पड़े। छोटे बांध लबालब हो गए। मानसून ने पिछले साल 26 जून को बाड़मेर के रास्ते प्रदेश में दस्तक दी थी। अब यह राजस्थान सीमा से जुड़े गुजरात, मध्यप्रदेश से होता हुआ उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेशभर में मानसून की बारिश होने की उम्मीद जताई है। साथ ही कहा है कि औसत से 6 फीसदी तक ज्यादा बारिश होगी। बुधवार को उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, जयपुर, सवाई माधोपुर सहित बांसवाड़ा के जगपुरा में 7 इंच पानी गिरा। बेणेश्वर धाम टापू बन गया।

यहां सौ से ज्यादा श्रद्धालु फंस गए। डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में 9 इंच बारिश हुई। उदयपुर के ऋषभदेव में सुबह 8 बजे तक 121 मिमी (करीब 5 इंच) बरसात हुई। क्षेत्र के सोमकागदर बांध में एक ही दिन में 9 मीटर पानी आया। भीलवाड़ा के कोटड़ी में सवा चार इंच और बीगोद में दो इंच बारिश हुई। जैसलमेर में बारिश के कारण अधिकतम तापमान में तीन डिग्री गिर गया।

कहां, कितनी बारिश
ऋषभदेव-121मिमी
गोगुंदा-90
सलूंबर-83
रामगढ़ शेखावाटी 71
जैसलमेर-43.6
बांसवाड़ा-39
उदयपुर-27
कोटा-9.5

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं