तेजाजी मंदिर के दान पात्र से पैसे चोरी।

0
529

शाहपुरा-भीलवाड़ा। फुलियाकला के चंदमा गांव के तेजाजी मंदिर की दान पेटी से पैसे चोरी। बीती रात चौरी की वारदात को दिया अंजाम। पुजारी केदार धन्ना नाथ के अनुसार 10 से 15 हजार थे दान पात्र में।दान पात्र का ताला तोड़कर बीती रात चोरी की वारदात को दिया अंजाम। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो दानपात्र का ताला टूटा हुआ मिला।पुजारी ने पुलिस को दी सूचना। पुजारी के अनुसार मंदिर के बाहर दीवार की ओट के पास लगा हुआ दान पात्र से बीती रात चोरों ने उड़ाई नकदी। दानपात्र में एक भी रुपया नहीं छोड़ा ,पूरे दान पात्र को साफ करके फरार हो गये बदमाश।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।