नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहान ने गंभीर आरोप लगाएं है। उन्होंने इस बात का खुलासा अपनी फेसबुक किया। जहां फेसबुक और व्हाट्सऐप चैटिंग के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए। शमी की पत्नी ने फेसबुक पर लिखा उनके पति के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है और जब इन सबका खुलासा हो चुका है तो उनके और परिवार वालों की तरफ से मुझे मारे जाने की धमकी दी जा रही है।
हसीन जहान ने आरोप लगाए हैं कि उनके परिवार वाले काफी टॉर्चर करते हैं। उनकी मां और भाई अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। सुबह के 2-3 बजे तक तक टॉर्चर करते हैं।
पोस्ट वायरल होने के बाद मोहम्मद शमी ने फेसबुक पर इन आरोपों को सीधे-सीधे नाकारते हुए लिखा- ”ये जितनी भी न्यूज हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं, ये सब सरासर झूठ है। ये कोई बहुत बड़ी साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरे गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।’
हसीन जहान ने बताया- ”शमी ने साउथ अफ्रीका टूर से आने के बाद उनकी पिटाई की। वो काफी समय से मेरे साथ ऐसा कर रहे थे लेकिन अब ज्यादा हो चुका है। मैंने उन्हें गलती सुधारने का काफी वक्त दिया और खुद को शांत करने की काफी कोशिश की। मैंने उन्हें शांत करने की कोशिश करती रही लेकिन वो कहते थे कि अपनी भलाई चाहती हो तो चुप रहो।” अब हसीन जहान ने शमी पर लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया है।
वहीं इस पोस्ट के वायरल होते ही मीडिया में आए हसीना के पहले इंटरव्यू में उन्होंने कहा ”मैंने अपने परिवार और बेटी के लिए खुद को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने काफी टॉर्चर किया और जब मैंने उनके फोन में कई महिलाओं से अश्लील बातें देखीं तो मैं पूरी तरह से टूट गई। मैं और सहन नहीं कर सकती और अब मैंने शमी पर लीगल एक्शन का फैसला लिया है।” आगे अब जो होगा लीगल होगा।
आपको बता दें फिलहाल शमी की फेसबुक पोस्ट सबके सामने आयी है लेकिन उनका मीडिया में बयान सामने नहीं आया है। शमी वहीं व्यक्ति है जिन्होंने अपनी पत्नी के कपड़ों पर ट्रोल करने वालों को कड़ा जवाब दिया था। हालांकि जब इस तरह का आरोप सामने आया है तो इसका असर उनकी निजी जिंदगी के साथ करियर पर भी पड़ सकता है। शमी फिलहाल दयोधर ट्रॉफी में इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं. वो अब तक टीम इंडिया में 30 टेस्ट, 7 टी-20 और 50 वनडे मैच खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
- Shocking: तीन बच्चों की मां बनीं सनी लियोन, खबर से फैंस हुए हैरान, देखिए तस्वीरें
- 3,200 करोड़ रूपये का TDS घोटाला आया सामने, 447 कंपनियों को पहुंचाया गया फायदा
- भाई ने बिना कपड़ो के देखा, तो बहन ने खुद को जिंदा जलाया
- BJP की जीत के बाद हिंसा की भेंट चढ़ा त्रिपुरा, तोड़ी व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति
- गुजरात : भावनगर में नाले में गिरा ट्रक, करीब 26 बारातियों की मौत
- IB में निकली 134 पदों के भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
- 4 कैमरे वाले Honor 9 Lite स्मार्टफोन की सेल शुरू, यहां खरीदें अभी..
- Video: सूट-सूट के बाद इस गाने पर थिरके इरफान खान, 24 घंटे में मिले 36 लाख व्यूज
- 95% भारतीयों के कंडोम यूज नहीं करने पर झिड़ी बहस, देखिए ये तस्वीरें
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)