भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी खेल जगत का जाना माना चेहरा हैं। अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण शमी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन इन दिनों वे अपने खेल के कारण नहीं बल्कि अपनी फैमिली फोटो के कारण चर्चा में हैं। शमी ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ कट्टरपंथी लोग इस फोटो पर विवाद शुरू कर दिया। सुंदर कहने के बजाय, शमी की पत्नी की ड्रेस पर टिप्पणी कर रहे हैं। टिप्पणी करने वाले शमी से कह रहे हैं कि उन्हें शर्म करना चाहिए, वे एक मुसलमान हैं और सीखना चाहिए कि बीवी को कैसे रखना है। हालांकि शमी ने इन टिप्पणियों को खारिज करते हुए ट्वीट किया है कि मुझे पता है क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
और उनकी वाइफ की फोटो को लेकर लोगों को क्या आपत्ति है?
– इस फोटो में शमी की वाइफ स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई हैं।
– इससे नाराज कुछ कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह की सलाह दी है।
Beautiful moments pic.twitter.com/IHzOek43hG
— Mohammed Shami (@MdShami11) December 25, 2016
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
– सलमान अंसारी नामक एक यूजर ने लिखा- ”शर्म करो सर, आप एक मुस्लिम हो। बीवी को कपड़े में रखो और कुछ सीखो अमला अली से और भी बहुत सारों से।”
– मोहम्मद बिलाल रिजवी- ”शर्म आनी चाहिए शमी, मरना है एक दिन। ये मत भूलो बीवियों को कैसे रखा जाए। अपने साथी क्रिकेटर पठान ब्रदर से सीखो।”
– बरखा दत्त ने हैरानी जताई है कि यदि इस तरह की टिप्पणियां सही हैं तो बड़ी शर्मनाक बात हैं, क्योंकि मुद्दे और भी हैं। शमी के मामले से किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।
@kesarirang (Tejas Pathak )- “शमी को सपोर्ट करने के लिए मोहम्मद कैफ को थैंक्स।”
@mmssgmmssg (Sazia Vernekar)
– Allah bless you. We require India Muslims like you. To be open minded & not to be a fanatic who suppress women in Purdah. Amen.
– Allah bless you. We require India Muslims like you. To be open minded & not to be a fanatic who suppress women in Purdah. Amen.
– फारुख शेख ने लिखा- मुस्लिम महिलाएं इस तरह के कपड़े नहीं पहनती हैं।
The comments are really really Shameful.
Support Mohammed Shami fully.
There are much bigger issues in this country. Hope sense prevails. pic.twitter.com/dRJO5WfOgU— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 25, 2016
सानिया मिर्जा भी रह चुकी हैं निशाने पर
–सानिया मिर्जा भी कट्टरपंथियों के निशाने पर रह चुकी हैं। 2005 में उनके आउटफिट को लेकर फतवा जारी किया गया था।
शमी का क्रिकेट में अचीवमेंट
– उत्तर प्रदेश के रहने वाले शमी ने अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं और 76 विकेट लिए हैं। वहीं, 47 वनडे में 87 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़े:
- ‘यूपी दंगल’: अखिलेश ने सौंपी 403 उम्मीदवारों की लिस्ट, भड़के शिवपाल
- सबरीमाला मंदिर में भारी भीड़ की वजह से हादसा, 40 घायल
- साल 2016 के टॉप 5 सेक्स स्कैंडल
हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो