मोहम्मद शमी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, सिर में आए टांके, बाल-बाल बची आंख

0
414

नई दिल्ली: पत्नी के आरोपों से विवादों में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। शमी की कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उनके सिर पर चोट आई है। न्यूज ऐजसी के अनुसार, उनके साथ ये हादसा करीब सुबह 6 बजे हुआ था। जिस वक्त वह प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे।

खबरों के अनुसार, शमी आईपीएल की तैयारी के लिए आजकल वो देहरादून में हैं, और यहां की अभिमन्यू क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। हादसे में शमी की दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई है। जिसमें 3-4 टांके लगाए गए हैं.।हादसे के बाद उन्हें सीएमआई अस्पताल ले जाया गया था. जहां सर्जन डॉ तरुण जैन ने उनका इलाज किया। शमी की हालत सामान्य बताई जा रही है और फिलहाल वो देहरादून में ही आराम कर रहे हैं।

हादसे के बाद शमी के पिता ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई चोट नहीं लगी है, जिससे वो आईपीएल में हिस्सा ना ले पाएं। ये केवल हादसा है इसी किसी और तरीके से ना लिया जाए। शमी ठीक है और उन्हें कल दिल्ली लेकर ले जाएगा। आपको बता दें, 7 अप्रैल से आईपीएल के मैच शुरू हो रहे हैं।

shami-car-750_032518115733

आईपीएल में मोहम्मद शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं। ऐसे में पहले से ही पत्नी के आरोपों के बाद से परेशानियों से जूझ रहे मोहम्मद शमी पर ये एक नई मुसीबत आ गई है। अब देखना होगा कि क्या आईपीएल मैच शुरू होने तक पूरे तरीके से फिट हो पाएंगे या नहीं।
shami

पत्नी ने लगाए आरोप-
शमी पत्नी हसीन जहान ने उन पर दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।  हसीन ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। हसीन जहां के इन गंभीर इल्जामों के बाद पहले बीसीसीआई ने उनका सालाना कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया था। हालांकि, बाद में बोर्ड ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए बी-ग्रेड में रखा। जिसके बाद अब शमी के आईपीएल में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है। बता दें शमी की पत्नी मदद मांगने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की।

 ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें