वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद ‘अर्जुन अवार्ड’ की रेस में मोहम्मद शमी…देखें पूरी लिस्ट

Mohammed Shami Recommend for Arjun Award : वन डे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पांच लोगों का नाम शामिल किया गया है। जबकि सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।

370

Mohammed Shami Recommend for Arjun Award : वन डे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश की है। बता दें कि इस साल के वन डे विश्व कप में शमी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ रहे थे।

खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने खेल मंत्रालय से मोहम्मद शमी के नाम को भारत का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड ‘अर्जुन अवॉर्ड’ की सूची में शामिल करने की गुज़ारिश की है। पहले शमी का नाम इस सूची में शामिल नहीं था।

बता दें कि इस साल के खेल अवॉर्ड्स पर फैसला करने के लिए मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड समेत 12 सदस्यीय समिति बनाई है। जिसकी अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस ए एम खानविलकर करेंगे। उनके अलावा कमेटी में कुल 6 मेंबर और होंगे, जो पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथलीट हैं।

वर्ल्ड कप में शमी का कहर

बता दें कि इस साल वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मैचों में शमी बेंच गर्म करते हुए दिखे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चौथे लीग मैच में हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद शमी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांचवें मुकाबले से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इसके बाद शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। शमी ने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट झटके थे, जो टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज़ की ओर से सबसे ज़्यादा थे। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

अर्जुन अवॉर्ड के लिए 17 खिलाड़ियों के नाम
शमी के अलावा अर्जुन पुरस्कार के लिए 16 अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें अजय रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), हॉकी खिलाड़ी कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली, गोल्फर दीक्षा डागर, निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, पहलवान अंतिम पंघाल और पैडलर अयहिका मुखर्जी शामिल हैं।

शिवेंद्र सिंह द्रोणाचार्य पुरस्कार की लिस्ट

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पांच लोगों का नाम शामिल किया गया है। इनमें महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी), ललित कुमार (कुश्ती)  शामिल हैं। कविता (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन) और विनीत कुमार शर्मा (हॉकी) ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार के लिए नामांकित हैं।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार : सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।

ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार : कविता (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कांग्रेस की तुलना ‘मनी हीस्ट’ वेब सीरीज से करके कंसा तंज…देखें video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।