एशिया कप 2023 फाइनल: मोहम्मद सिराज ने रिकॉर्ड नहीं इतिहास बनाया, देखें ये VIDEO

0
250

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जो कमाल करके दिखाया उससे न केवल उनकी वाहवाही हो रही है बल्कि उन्होंने इतिहास भी बना डाला है।

सिराज ने इस मैच में अपने दूसरे ओवर में 4 विकेट हासिल करने के साथ वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ अब सिराज वनडे इतिहास में गेंदों के मामले में सबसे तेजी के साथ इस आंकड़े पर पहुंचने वाले भारत के पहले और वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

मोहम्मद सिराज ने वनडे फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 1002 गेंदों का सफर तय किया। वहीं इस मामले में नंबर-1 के पायदान पर काबिज पूर्व श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने 847 गेंदों में अपने 50 वनडे विकेट पूरे किए थे। सिराज ने अपना 50वां वनडे विकेट चरिथ असलंका के रूप में हासिल किया।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकार्ड, पढ़कर फैंस का टूटेगा दिल

सिराज ने चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की
मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे।

वनडे में सबसे छोटा स्कोर
यह भारत के खिलाफ किसी टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

ये भी पढ़ें: भारत मंडपम से भी बड़ा है यशोभूमि, कल होगा उद्घाटन, जानें इसकी 10 बड़ी बातें

5 विकेट लेने का कारनामा-मोहम्मद सिराज
इसी के साथ वह अब पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 1 ओवर में अपने 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। सिराज ने इस मुकाबले में 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। श्रीलंका इस मुकाबले में सिर्फ 50 रनों के सिमट गई।

ये भी पढ़ें: जल्द शुरु होगा ISRO का स्पेस टूरिज्म, जानें कितना आएगा खर्चा और क्या-क्या देख पाएंगे

वनडे में साल 2002 के बाद से पहली बार शुरुआती 10 ओवरों में मोहम्मद सिराज पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले साल 2003 में जवागल श्रीनाथ ने श्रीलंका के खिलाफ, साल 2013 में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ और साल 2022 में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहले 10 ओवरों में 4 विकेट हासिल किए थे।

हमें ट्विटर/ एक्स पर फॉलो करें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।