मोदी सरकार का काम देश का सम्मान बनाए रखने में हैं: राजनाथ

355

कारगिल: पाकिस्तान के साथ जारी तानातनी की स्थिति के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मोदी सरकार किसी को भी भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की इजाज़त नहीं देगी और देश के प्रत्येक नागरिक को सशस्त्र सेनाओं में भरोसा है।

लद्दाख, कारगिल की दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए राजनाथ ने सेना की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर किए गए लक्षित हमले पर कुछ वर्गों द्वारा संदेह व्यक्त करने के बारे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं पढ़ा है। देश के बच्चे, बच्चे को सेना पर भरोसा है, गर्व है और रहेगा। गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी कीमत पर किसी को भी देश के सम्मान और इज्जत को ठेस पहुंचाने की इजाज़त नहीं देगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि देश का सिर हमेशा उंचा रहे।

लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के लोगों की बात सुनी है, लेकिन इस बारे में कोई भी निर्णय सहमति के आधार पर ही लिया जाएगा।